कॅरियर

CA फाउंडेशन दिसंबर रिजल्ट जारी, 30.19% लड़के, 29.77% लड़कियां पास

 नई दिल्ली

 इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंट्स फाउंडेशन एग्जाम दिसंबर 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org, icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीए फाउंडेशन रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी

कुल 29.99 प्रतिशत पास
शेड्यूल के अनुसार, सीए फाउंडेशन परीक्षाएं 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक चार दिनों में भारत भर के 280 से अधिक शहरों और विदेश के आठ शहरों में आयोजित की गई थीं. पास होने के लिए, उम्मीदवारों को निर्धारित मानदंडों के अनुसार प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने थे. दिसंबर 2023 में आयोजित हुई सीए फाउंडेशन परीक्षा में उपस्थित हुए कुल 137153 उम्मीदवारों में से 41132 उम्मीदवार यानी 29.99 प्रतिशत पास हुए हैं.

30.19% लड़के और 29.77% लड़कियों ने मारी बाजी
इस परीक्षा के लिए कुल 1,52,595 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. 71,966 छात्रों में से 21,728 यानी 30.19 प्रतिशत और 65,187 छात्राओं में से 19,404 यानी 29.77 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा पास की है.

 How to check ICAI CA Result December 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'CA Foundation 2023 Result for December session' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉगइन डिटेल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका 'ICAI CA Foundation Dec 2023 result' स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-

सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल जून 2024 परीक्षा के आवेदन शुरू
आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा जून 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 23 फरवरी तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. ये परीक्षाएं 20 से 26 जून 2024 तक आयोजित की जाएंगी. अधिन जानकारी के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

 

Related Articles

Back to top button