देश

लोकसभा चुनाव में खूब उड़े हेलिकॉप्टर, हर घंटे का 3 लाख किराया… जानिए इस चुनाव में ऑपरेटर्स ने कितने छापे नोट!

नईदिल्ली
देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) जारी हैं और छह चरणों का मतदान हो चुका है. अब सिर्फ एक चरण की वोटिंग बाकी है, जो 1 जून को होगी और उसके बाद चार जून 2024 को चुनावी नतीजे (Election Results) आ जाएंगे. इस चुनावी मौसम में हेलिकॉप्टर ऑपरेटर खूब पैसा बटोर रहे हैं, 4 जून करीब आते-आते इनकी कमाई का आंकड़ा 350-400 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. आमतौर पर चुनाव प्रचार के दौरान हेलिकॉप्टर्स की डिमांड (Helicopter Demand) में जबर्दस्त इजाफा देखने को मिलता है और इस बार भी यही देखने को मिला है.

ऑपरेटरों ने किराया 50% तक बढ़ाया
चुनावी मौसम (Election Season) आते ही तमाम तरह के बिजनेस जोर पकड़ने लगते हैं, फिर चाहे बात होर्डिंग बैनर की हो या नेताओं के प्रचार अभियान में शामिल हेलिकॉप्टर्स की. इलेक्शन टाइम हेलिकॉप्टर ऑपरेटरों (Helicopter Operators) के लिए खासा व्यस्त होता है और मांग में भारी उछाल के कारण चार्टरिंग दरें भी 50% तक बढ़ जाती हैं. बता दें कि हेलिकॉप्टर्स को प्रति घंटे के हिसाब से किराए पर लिया जाता है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ट्विन इंजन वाले 8-सीटर हेलिकॉप्टर की लागत प्रति घंटे करीब 3 लाख रुपये होती है.

इस बार हो रही ताबड़तोड़ कमाई
अब 3 लाख रुपये के हिसाब से समझें तो 180 घंटों के लिए प्रति हेलिकॉप्टर किराया करीब 4-5 करोड़ रुपये होता है. रिपोर्ट की मानें तो इस बार का लोकसभा चुनाव हेलिकॉप्टर ऑपरेटर्स के लिए सबसे ज्यादा कमाई वाला साबित हुआ है और इस दौरान इनकी कमाई का आंकड़ा लगभग 350-400 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इसमें बताया गया है कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान 6-7 लोगों के बैठने की क्षमता वाले BEL407 जैसे सिंगल इंजन वाले हेलिकॉप्टर का किराया बढ़कर 1.3-1.5 लाख रुपये प्रति घंटा हो गया है, तो वहीं 7-8 की क्षमता वाले ऑगस्टा AW109 और H145 एयरबस हेलिकॉप्टर के किराये में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है, जो प्रति घंटा 2.3-3 लाख रुपये तक पहुंच गया.

इन हेलिकॉप्टर्स का किराया सबसे ज्यादा
चुनाव अभियानों के लिए किराये पर लिए जाने वाले हेलिकॉप्टर्स की लिस्ट में तीसरे कॉन्फिगरेशन में 15-सीटर अगस्ता वेस्टलैंड भी शामिल है और इनका किराया 4 लाख रुपये प्रति घंटे से शुरू होता है. रोटरी विंग सोसाइटी ऑफ इंडिया (RWSI) के प्रेसिडेंट (पश्चिमी क्षेत्र) कैप्टन उदय गेली की मानें तो करीब 165-170 नॉन-शेड्यूल ऑपरेटर (NSOP) हैं और लगभग 30-35 ट्विन इंजन हेलिकॉप्टर्स हैं. एनएसओपी का कोई विशेष निर्धारित कार्यक्रम नहीं होता है और जब भी जरूर होती है, वे उड़ान भरते हैं. उन्होंने बिजनेस टुडे से खास बातचीत के दौरान इनके किराए को लेकर खुलकर बात की.

2019 के मुकाबले इस साल डिमांड तेज
उदय गेली के मुताबिक, चुनाव के दौरान डिमांड में जोरदार इजाफा आने के कारण हेलिकॉप्टर ऑपरेटर नियमित किराये की तुलना में 40-50 फीसदी तक अधिक किराया ले रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में इनके किराये में करीब 20-30 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. उन्होंने बताया कि इस साल हेलिकॉप्टर्स की मांग बहुत अधिक रही है और राज्य स्तर पर पार्टियों से भी इनकी डिमांड मिल रही है, जबकि हेलीकॉप्टरों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है.

ऐसे मोटी कमाई करते हैं हेलिकॉप्टर ऑपरेटर
ऑपरेटर्स की कमाई के तरीकों पर नजर डालें, तो चुनावों के दौरान ये हेलिकॉप्टर ऑपरेटर 45-60 दिनों के लॉन्ग टर्म के लिए एग्रीमेंट साइन करते हैं. इस अवधि के दौरान न्यूनतम गारंटीकृत घंटे तय किए जाते हैं, जो कि प्रति दिन 2.5-3 घंटे होते हैं. अगर कोई 60 दिन एग्रीमेंट करता है, तो फिर इस हिसाब से ऑपरेटर को 180 घंटे की उड़ान मिलती है. इसके बाद चाहे किराए पर लिए गए ये हेलिकॉप्टर उड़ान भरें या नहीं, पार्टी को भुगतान करना ही होता है.

 

Related Articles

Back to top button