कॅरियर

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 पहले 28 अप्रैल को होनी थी, अब 23 जून को होगी, बदली तारीख

इंदौर
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 अब 23 जून को होगी। लोकसभा चुनाव की वजह से परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। इसके पहले परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को आयोजित की जानी थी।

मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग ने एक विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा की तारीख बदलने की सूचना दी है। जिसमें बताया है कि लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम-2024 को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 अब 28 अप्रैल के स्थान पर 23 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र दिनांक 12 जून से आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in तथा www.mponline.gov.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
 
लोकसभा चुनाव की वजह से परीक्षा की तारीख बदलने की संभावना जताई जा रही थी। मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग ने इस पर तुरंत निर्णय लिया और तारीख को 28 अप्रैल से 23 जून कर दिया।

Related Articles

Back to top button